Sunday, 27 March 2022
Sunday, 20 March 2022
इनकम टैक्स बचाए धारा 80 सी के तहत निवेश पर आयकर बचा सकते हैं
नमस्कार दोस्तों
क्या होती है धारा 80c जानिए
वित्त वर्ष 2021 22 समाप्त होने को है. कई लोग वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले टैक्स बचाने के लिए निवेश करना चाहते हैं। जिसके बारे मे जानकारी नहीं होती है। यदि आप चाहे तो धारा 80 सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं।
अभी तक आपने टैक्स बचाने के लिए निवेश नहीं किया तो यह काम जल्दी करना चाहिए। इस ब्लॉग में हम आपको धारा 80 सी के तहत टैक्स बचाने के बारे में बता रहे हैं।
1 पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड को पीपीएफ भी कहा जाता है। जिसका पूरा नाम होता है पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड। इस खाते पर 7.1% के मान से ब्याज मिलता है। यह अकाउंट 15 साल के लिए खोला जा सकता है जिसे आगे 5 साल और बढ़ा सकते हैं पीपीएफ अकाउंट मिनिमम ₹500 से खोला सकते हैं। इस योजना में आप 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
2 सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना में अकाउंट किसी बच्चे के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र तक खोला सकते हैं। यह अकाउंट मात्र ₹250 में खुलवा सकते हैं इसमें सालाना 7.6% के मान से ब्याज मिलता है। इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख तक जमा कराए जा सकता है। यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों में खुलवा सकते हैं।
3 सीनियर सिटीजन सेविंग योजना
यह योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के लिए है। इस योजना में 7.4% के मान से ब्याज मिल रहा है। इस योजना में 5 साल के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं मैच्योरिटी के बाद इस योजना में 3 साल और बढ़ा सकते हैं इस योजना में ₹1500000 तक निवेश कर सकते हैं।
4 नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एनएससी
एनएससी अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है इस योजना पर 6.8% के मान से ब्याज मिल रहा है एनएससी अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कम से कम ₹1000 निवेश करना होगा। एनएससी में अधिकतम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है।
5 नेशनल पेंशन स्कीम या एनपीएस
नेशनल पेंशन स्कीम एक रिटायरमेंट प्लान है। धारा 80 सी के तहत इसमें 1.5 लाख और धारा 80ccd में ₹50000 तक निवेश किया जा सकता है। एनपीएस अकाउंट किसी भी प्राइवेट और शासकीय बैंक में खुलवा सकते हैं।
6 विभिन्न बीमा संबंधी योजनाएं
टैक्स बचत के लिए किसी भी बीमा योजना में आप निवेश करके टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Dosto Namskar, ye duniya hajaro ashcharyo se bhara huva he. jinko dekhkar aap sabhi danto tale ungali daba lete he. in ashcharyo me e...
-
dosto Namaskar, Kya aap jante ho india ke prime minister Narendra Modi ki salary kitni hai. nahi naa to aaiye is video ko pura de...